लीला सेवड़ी में पानी की टंकी का शिलान्यास

अजमेर।शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने महिलाओं का आव्हान किया है कि अपने गांव की खुशहाली के लिए आगे आयें। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। श्रीमती इंसाफ ग्राम लीलासेवड़ी में विधायक कोष से ढ़ाई लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली 15 के.एल.सी.क्षमता की पानी की टंकी के कार्य का शुभारम्भ कर ग्रामवासियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से 2.70 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
लीला सेवड़ी के पास क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को दिये। इस दौरान पीसांगन पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कमलेश पोकरणा, हाजी इंसाफ अली सहित अन्य अधिकारी साथ थे। सरपंच जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शिक्षा राज्य मंत्री का हार्दिक स्वागत किया।

error: Content is protected !!