अजमेर जिले में अब तक 560.24 एम.एम. औसत वर्षा

अजमेर। अजमेर जिले में अब तक 560.24 एम.एम. औसत वर्षा हो चुकी हैं। सर्वाधिक 887 एम.एम. ब्यावर व न्यूनतम 278.2 एम.एम. गेगल क्षेत्र में हुई है। आज प्रात: समाप्त हुए 24 घंटों में अजमेर में 13.2 एम.एम., श्रीनगर 12, गेगल 7, पुष्कर, गोविन्दगढ़ 5-5, नसीराबाद 24, पीसांगन 13.5 एम.एम., मांगलियावास 7, किशनगढ़, बान्दरसींदरी 4-4, रूपनगढ़ 22, अंराई 2, ब्यावर 2, जवाजा 10, टाडगढ़ 19, सरवाड़ 7, केकड़ी में 2, मसूदा 1, बिजयनगर में 5 एम.एम. वर्षा हो चुकी है। जिले में एक जून से आज प्रात: तक अजमेर में 553 एम.एम., श्रीनगर 519, पुष्कर 679, गोविन्दगढ़ 409, नसीराबाद 758, पीसांगन 566.5 एम.एम., मांगलियावास 532, किशनगढ़ 391.5, बान्दरसींदरी 465.5, रूपनगढ़ 521.5, अंराई 473.5, जवाजा 661, टाडगढ़ 791, सरवाड़ 542.5, केकड़ी 530, सावर 388, भिनाय 584, मसूदा 490, बिजयनगर 487 तथा नारायण सागर क्षेत्र में 609 एम.एम. वर्षा हो चुकी है।

जलाशय
आनासागर का जल स्तर 13 फुट 9 इंच ओवरफ्लो 9 इंच, रामसर 7 फुट 5 इंच, शिवसागर न्यारा का 17 फुट 7 इंच ओवरफ्लो 3 इंच, पुष्कर 20 फुट 4 इंच, राजियावास 12 फुट, मकरेड़ा 12 फुट 1 इंच ओवरफ्लो 1 इंच, गोविन्दगढ़ 2 फुट 3 इंच, अजगरा 9 फुट 6 इंच लबालब, ताज सरोवर अरनिया 13 फुट 3 इंच लबालब, मदन सरोवर धानवा 10 फुट 9 इंच, पारा प्रथम 10 फुट 6 इंच लबालब, पारा द्वितीय का 8 फुट 4 इंच ओवरफ्लो 1 इंच, लोरडी सागर 7 फुट 8 इंच, नारायण सागर खारी 12 फुट 6 इंच, देहसागर बड़ली 11 फुट 4 इंच, नारायण सागर खीरिया 12 फुट 6 इंच, न्यू बरोल का जल स्तर 10 फुट 6 इंच है। लसाडिय़ा बांध का जल स्तर 3.50 मीटर ओवरफ्लो 7 सेंटीमीटर। बिसुन्दनी बांध का जल स्तर 2.22 मीटर है ।
इसके अतिरिक्त पंचायत समिति श्रीनगर के खीरसमन्द रामसर में 6 फुट 1 इंच ओवरफ्लो 1 इंच, चौरसियावास तालाब में 6 फुट, भीमसागर तिहारी 13 फुट 6 इंच, लाखोलाव हनुतिया में 7 फुट 10 इंच, भिनाय के मानसागर जोताया में 8 फुट 9 ओवरफ्लो, जवाजा के देलवाड़ा तालाब में 5 फुट 6 इंच, कालीकांकर में 7 फुट 9 इंच, चाट तालाब 7 फुट 3 इंच, बलाड़ नया में 8 फुट 1 इंच, बलाड़ पुराना में 7 फुट, जवाजा में 15 फुट 2 इंच ओवरफ्लो 2 इंच, काबरा में 7 फुट 3 इंच तथा अंराई के विजय सागर फतेहगढ़ में 11 फुट 4 इंच लबालब है। शेरों का वाला फीडर 9 फुट एक इंच ओवर फ्लो एक इंच है।

error: Content is protected !!