संभागीय आयुक्त ने ली बैठक

अजमेर 02 मई। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता मंे सोमवार को जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की प्रस्तावित काॅफ्रेंन्स की पूर्व तैयारियों के लिए संभागीय आयुक्त सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अजमेर पुलिस रेंज की महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपस्थित थी।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा जनहित से जुड़े मुद्दों को काॅन्फ्रेंस के लिए चयनित बिन्दुओं में शामिल करने के लिए कहा। जिलों की स्थायी प्रवृति की समस्याओं के समाधान की कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जनहित में प्रशासनिक अधिकारों तथा शक्तियों का उपयोग करने में ही उनकी सार्थकता है। उन्होंने पेयजल, चारा डिपो, अवैध खनन, सैटलमेंट एवं भामशाह योजना की समीक्षा कर फीडबैक प्राप्त किया।
इस अवसर पर अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, भीलवाड़ा जिला कलक्टर डाॅ. टीना कुमार, नागौर जिला कलक्टर श्री राजन विशाल तथा टोंक जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद शर्मा एवं अजमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप ब्लग्गन, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा, नागौर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव एवं टोंक पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमल राम मीना एवं संयुक्त निदेशक श्रीमती रूद्रा रेणु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!