‘म्हारो अजमेर‘ हुआ सफल समापन

18 जून, अजमेर। संस्था प्रथम ‘एक पहल‘ द्वारा अजमेर टेलेन्ट हण्ट शो के तहत आयोजित कार्यक्रम ‘म्हारो अजमेर‘ का फाईनल शनिवार को जवाहर रंग मंच में आयोजित हुआ।
संस्था सचिव चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि संस्था प्रथम द्वारा विगत 12 वर्षों से शहर के प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के उद्देष्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा अजमेर टेलेन्ट हण्ट सीरिज के कार्यक्रम ‘म्हारो अजमेर‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्णतः राजस्थानी थीम पर बेस्ड था जिसमें नृत्य, गायन, पेंटिंग, म्यूजिक आदि टेलेन्ट शामिल थे। जहां षिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत की, वहीं षिव शंकर फतेहपुरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अषोक शर्मा व डीडवाना से आए कोरियोग्राफर अरूण सर ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया।
संस्था संरक्षक सोम रत्न आर्य के अनुसार अजमेर के स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते कदम में संस्था प्रथम द्वारा आयेजित ‘म्हारो अजमेर‘ में राजनैतिक क्षेत्र में पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, षिक्षा क्षेत्र में माहेष्वरी पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या सविता शर्मा, खेल क्षेत्र में जौरावर सिंह, सिविल सेवा में अमर सिंह, समाज सेवा क्षेत्र में अपना घर के अध्यक्ष विष्णु गर्ग, चिकित्सा क्षेत्र में शारदा क्लिनिक के ड़ॉ मनीष शारदा, मीड़िया के क्षेत्र से एस. पी. मित्तल, सांस्कृतिक क्षेत्र में माणक चन्द जोधपुरी, अद्भुत प्रतिभा क्षेत्र में राजीव शर्मा आदि को अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने हेतु ‘अजमेर गौरव अवॉर्ड‘ से सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष ज्ञान सारस्वत के अनुसार कार्यक्रम का फाईनल जवाहर रंगमंच में शनिवार को सांय 5 बजे आयोजित किया गया जिसमें डीडवाना के अरूण सर की ओर से भंवई नृत्य, चरी नृत्य एवं अन्य राजस्थानी प्रस्तुतियां स्पेषल प्रस्तुति के रूप में शामिल थी। संस्था सह संरक्षक भारती श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। ओम टाडा, एंकर हिमांष व गौरव ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा भारती मंघनानी, प्रदीप केसवानी, मोनू सर, सुमित खोईया, पूजा शर्मा, विक्की बंजारा, संजीव चतुर्वेदी, कविता केसवानी, गायत्री नोगिया, ओमेन्द्र सिंह राठौड़, विक्की, त्रिलोक, किषन, अमन, रोहिन, रिषभ, निषा सिंह राठौड, जूही माथुर, कुसुम सिंह राठौड़, मोहित माथुर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इससे पहले कार्यक्रम के ऑड़िषन्स वैषाली नगर स्थित राइजिंग स्टार एकेड़मी तथा जे. एल. एन. अस्पताल के सामने स्थित रेड़क्रॉस परिसर में लिए गए थे जिनमें प्रतिभागियों ने भारी संख्या में अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया।

error: Content is protected !!