अजमेर जिले में अब तक 589.6 एम.एम. औसत वर्षा

अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर जिले में अब तक 589.6 एम.एम. औसत वर्षा हो चुकी है ।सर्वाधिक 925 एम.एम. ब्यावर तथा न्यूनतम 287.7 एम.एम. वर्षा गेगल क्षेत्र में हुई है।अजमेर जिले में औसत मानक 550 एम.एम. के मुकाबले 39.6 एम.एम. वर्षा अधिक हुई है। अजमेर में आनासागर की चादर 8 इंच, मसूदा में श्रीसागर न्यारा की 3 इंच व मकरेड़ा तालाब की 1 इंच, केकड़ी में पारा द्वितीय की 1 इंच, लसाडिय़ा बांध की 7 सेमी की चादर आज प्रात: तक चल रही थी।मुंडोती बांध, मानसागर जोताया, खीर संमंद रामसर लबालब हैं।

error: Content is protected !!