शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती की निंदा की

अजमेर 30/09/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती की निंदा की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जहाँ एक और अजमेर को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया जा रहा है वही इस भीषण गर्मी में अघोषित 8 – 10 घंटे बिजली की कटौती करके आम जन को परेशान किया जा रहा है | वर्तमान में स्कूली छात्र छात्राओं की परीक्षाएं चल रही है इसे में उन्हें परीक्षा की तैयारी व अध्यन करने में काफी असुविधा व परेशानी हो रही है जबकी सरकार संभाग स्तर के हेडक्वार्टर पर 24 घंटे विद्युत सप्लाई करने की खोकली बातें करती है और आलम ये है कि दिन के 12 घंटे भी पूर्णतया सप्लाई नहीं डी जा रही है | इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि वे अजमेर विद्युत वितरण लिमिटेड के आला अधिकारियों को दिशानिर्देश देकर इस आंखमिचौली खेल को बंद कर आम जनता की मूलभूत समस्या बिजली की 24 घंटे सप्लाई दिए जाने की मांग की है |
निंदा करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, अनुपम शर्मा, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, एम. अकबर, जुल्फीकार चिश्ती, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं |

विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!