विधिक सेवा सप्ताह का समापन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा मनाये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह (दिनांक 6.11.2016 से 11.11.2016) का आज विधिपूर्वक समापन समारोह ए.डी.आर. सेन्टर, संयोगिता नगर में किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। दिनांक 6.11.2016 को विधिक सेवा सप्ताह का शुभारम्भ माननीय निरीक्षण न्यायाधिपति महोदय श्री महेष चन्द्र शर्मा एवं न्यायाधिपति श्री महेन्द्र माहेष्वरी द्वारा किया गया। शुभारम्भ समारोह में अजमेर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारी, जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, एनजीओ, पैनल लॉयर, पैरालीगल वॉलंटीयर उपस्थित रहे। न्यायाधिपति द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इसके साथ ही संभाग स्तर के जिलों में मोबाइल वैन को पूरे सप्ताह प्रचार-प्रसार करने हेतु माननीय न्यायाधिपति जी के कर कमलों से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। समारोह उपरांत बैनर्स पोस्टर्स आदि के साथ स्कूली विद्यार्थियों की विषाल रैली का आयोजन किया गया। इस दिन एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों ने अपने विचार रखे। दिनांक 7.11.2016 को नाल्सा द्वारा निर्देषित नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 प्रचार प्रसार हेतु जिला मुख्यालय पर विस्तृत सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेषन न्यायाधीष) अजमेर श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा अध्यक्षता की गई। सेमीनार में अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत के अतिरिक्त पैनल लॉयर एवं पैरालीगल वॉलंटीयर उपस्थित रहे। इस दिन बच्चों के अधिकारों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। दिनांक 8.10.2016 को किये जाने वाले कार्यों में नालसा व रालसा द्वारा जितने भी विधिक सेवा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं – जैसे लोक अदालत, धारा 22बी की स्थाई लोक अदालत, विधिक सहायता, मिडियेषन आदि के प्रावधानों के बारे में न्यायिक अधिकारीगण, विद्यालयों, महाविद्यालयों, जेलों एवं कारागृहों, आश्रय स्थलों, एन0जी0ओ0 सेन्टर, वृद्धाश्रम आदि जगह जानकारी दी गई। न्यायिक अधिकारियों की टीमों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में विधिक सक्षारता षिविरों का आयोजन किया गया। इस हेतु लोक अदालत, धारा 22बी की स्थाई लोक अदालत, विधिक सहायता, मिडियेषन आदि के प्रावधानों से संबंधित पेम्फलेट्स छपवाये गये। दिनांक 9.11.2016 को न्यायिक अधिकारीगण अन्य संबंधित का सहयोग लेकर स्कूलों, कॉलेजों, एन0जी0ओ0 सेन्टरों, पुलिस स्टेषनों, सार्वजनिक स्थलों, वृद्धाश्रम, अस्पतालों आदि जगह पर पर्यावरण सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, रैगिंग विरोधी कानूनी, मेंटल हैल्थ एक्ट आदि की सरल भाषा में जानकारी दी गई व राज्य सरकार से मिलने वाली स्कीमों व सुविधाओं से अवगत कराया गया व उनसे संबंधित पेम्फलेट्स उपलब्ध करवाये। इसी दिन केकड़ी तालुका में विधिक चेतना एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। दिनांक 10.11.2016 को न्यायिक अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय कारागृह अजमेर में विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। दिनांक 11.11.2016 को डोर टू डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस हेतु बैनर्स, पोस्टर्स, पेम्फलेट्स आदि सामग्री की सहायता से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों एवं योजनाओं की जानकारी से आम जनता तक पैरालीगल वॉलंटीयर द्वारा दी गई। आज समापन समारोह में जिले के न्यायिक अधिकारियों के अलावा, जिला प्रषासन के विभागों के प्रतिनिधि, विधि छात्र, बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि, पैनल लॉयर एवं पैरालीगल वॉलंटीयर उपस्थित रहे। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेषन न्यायाधीष), अजमेर द्वारा अजमेर द्वारा अपने उद्बोधन में विधिक सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की सराहना की गई तथा उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इसी प्रकार के कार्यक्रम किसी सप्ताह विषेष में बंद कर नहीं रखे जाने है बल्कि निरन्तर इसी प्रकार के कार्य किये जाने है। उपस्थिति विधि छात्रों को उन्होेंने प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक साक्षरता कार्यक्रम में सहयोग करने की भी अपील की। पूर्णकालिक सचिव श्री राकेष गोरा ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!