मुस्लिम पर्सनल लाॅ में सरकार का दखल बर्दाष्त नहींः हाफीज मंजूर

br2-1फ़िरोज़ खान,बारां
बारां, 11 नवम्बर। सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया का अंता विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन षुक्रवार को अंता स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेषाध्यक्ष हाफीज मंजूर ने कहा कि आज हम इमरजेंसी की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार बाॅर्डर पर जवानों को नहीं बचा पा रही है। देष मंे अराजकता व भुखमरी के हालात हैं। बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन देष का प्रधानमंत्री सिविल कोर्ट, तीन तलाक व राम मंदिर की बात करता है। एसडीपीआई के नेषनल कोर्डिनेटर सादिक सर्राफ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बेवजह परेषान किया जा रहा है। लेकिन कार्यकर्ता इसका मुंहतोड जवाब देने को तैयार है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को विघानसभा क्षेत्र में गांव-ढाणी तक पार्टी का संदेष पहुंचाना चाहिए। प्रदेष महासचिव जफर अमीन ने कहा कि देष में जब से मोदी सरकार आई है, दलितों और मुस्लिमों का जीना दुष्वार हो गया है। देष में षिक्षा, रोजगार, पीने का पानी व खाद्यान्न का संकट है। लेकिन प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन की बात करते हैं। प्रदेष उपाध्यक्ष सीताराम खोईवाल ने कहा कि देष में तीन प्रतिषत लोग राज कर रहे हैं। मोदी सरकार दिल्ली से नहीं नागपुर से चलती है। देष में दलितों का मारा जा रहा है। फर्जी एनकाउंटर कर मुस्लिमों का कत्लेआम किया जा रहा है। प्रदेष उपाध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि प्रदेष में ढाई हजार गायें मर चुकी है, गोरक्षक कहां गए। सूर्य नमस्कार के नाम पर षिक्षा का भगवाकरण यिका जा रहा है। जिला प्रेस सचिव इफ्तिाखार अंसारी ने बताया कि इससे पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज, प्रदेष महासचिव हाफीज हनीफ, मोहम्मद अष्फाक, अंता नगर अध्यक्ष मुख्तार, सीसवाली से मेहमूद भाई, मांगरोल के अल्ताफ हुसैन, बारां नगर अध्यक्ष इरषाद अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मलेन को कामयाब बनाने के लिए दुपहिया वाहन रैली मांगरोल, सीसवाली, बालदड़ा, बाखेड़ा होते हुए अंता पहुंची। रैली में कार्यकर्ता पार्टी के झंडे, बेनर व तख्तियां लिए हुए चल रहे नारेबाजी करते हुए पहुंचे। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागतदार भी लगाए गए। जिला सचिव फिरोज अंसारी व सचिव सलीम मंसूरी ने बताया कि सम्मेलन में गुरजन सिंह सरदार, मोहनदास, रास्वरूप, मास्टर पन्नालाल, फारूख खान, मन्नाब, अंजाज सेवा निवृत एफसीआई फारूख खान आदि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर एसडीपीआई की सदस्यता ग्रहण की। जिनका प्रदषाध्यक्ष मंजूर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। लीगल चेयरमन हाजी सलाम ने षुक्रिया अदा किया।

error: Content is protected !!