बैंकों में अतिरिक्त काउंटर लगवाने की मांग

अजमेर 14/12/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर आज ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री उर्जित पटेल को पत्र व फैक्स भेज कर भारत में आम जन को नोटों की किल्लत से हो रही भीषण परेशानी से निजात दिलाने के लिए विभिन्न शहरों, गांवों व कस्बों में फिलहाल कैश की समुचित आपूर्ती कर, बैंकों में आम जनता को लम्बी लाईनों से निजात दिलाने के लिए व्यापक व इस परेशानी से बचने के लिए बैंकों में अतिरिक्त काउंटर लगवाने की मांग करते हुए बताया कि जब से नोट बंदी का फैसला हुआ है तब से आम जनता को दिन भर लाईनों में खड़े रहने के बावजूद कैश नहीं मिल रहा है, अधिकाँश एटीएम कैशरहित व बेकार पड़े हैं, गांवों में चार चार दिन तक कैश की आपूर्ति नहीं हो रही है, लोग लाईनों में खड़े रहकर बीमार पड़ रहे हैं, अधिकाँश स्थानों पर २०००/- के नोट को खुल्ले कराने की समस्या है, इन सब परेशानियों से निज़ात दिलाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से व्यापक इंतज़ाम करने की मांग की है | इसके अतिरिक्त गंगवाल व अग्रवाल ने यह मांग भी की है कि जब जनता बैंक में लाइन में खड़ी होती है उसी समय बैंक प्रबंधन जनता को यह सुनिश्चित करे कि बैंक में कितना कैश है और कैश की उपलब्धता कितने व्यक्तियों के http://www.cialispharmaciefr24.com/cialis-nouveau/ लिए है जिससे अनावश्यक रूप से http://www.cialispharmaciefr24.com/cialis-nouveau/ लाइन में लगे व्यक्तियों के समय व श्रम की बर्बादी न हो और उन्हें अगले दिन कैश उपलब्ध करने के लिए वरीयता से उन्हें टोकन उपलब्ध कराया जाये जिससे अगले दिन उन्हें कैश मिल सके | इस तरह के सिस्टम को लागू करके देश के प्रत्येक बैंक के उपभोक्ता राहत महसूस करेंगे |
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, जुल्फीकार चिश्ती, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, एम. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं |

विकास अग्रवाल http://www.cialispharmaciefr24.com/cialis-nouveau/
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!