अजमेर शहर होगा कलस्टर मोड पर कैशलेस

अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों को कलस्टर मोड पर कैशलेस किया जाएगा। शहर के 3-3 वार्डों को मिलाकर एक कलस्टर का निर्माण किया जाएगा। एक कलस्टर को कैशलेस करने का जिम्मा एक बैंक को प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण में शहर के 12 वार्डों के 4 कलस्टर कैशलेस किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रा में संबंधित व्यापारिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को डिजीटल पैमेंट द्वारा कैशलेस पद्धति से सम्पादित करवाया जाएगा। गांवों में डिजीटल वित्तीय साक्षरता विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नाबार्ड के माध्यम से जागरूकता अभियान के लिए वित्तीय सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार जिले के 5 से 10 हजार तक की आबादी वाले गांवों में व्यापारियों को दो-दो पोश मशीन भी उपलब्ध करवायी जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ओ.पी.कविया, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बी.बी.खरबंदा, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़ सहित जिले की समस्त बैंकों के प्रतिनिधि एवं प्रबंधक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!