अजमेर, 3 फरवरी। जिले की वित्तीय वर्ष 2016-17 की तृतीय तिमाही की खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठकें अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री आर.के. जांगिड की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री ओ.पी.बालोटिया ने बताया कि अपराह्न तीन बजे सोमवार 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय, 14 फरवरी को पंचायत समिति अंराई, 15 फरवरी को पंचायत समिति पीसांगन, 16 फरवरी को पंचायत समिति मसूदा एवं शुक्रवार 17 फरवरी को सिलोरा पंचायत समिति की बैठक किशनगढ़ नगर पालिका में खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकें आयोजित होगी। इसी प्रकार, सोमवार 20 फरवरी को पंचायत समिति सरवाड़, 21 फरवरी को पंचायत समिति केकड़ी, 22 फरवरी को पंचायत समिति श्रीनगर तथा 23 फरवरी को पंचायत समिति जवाजा में बैठक होगी। सोमवार 27 फरवरी को अजमेर खण्ड की बैठक अग्रणी बैक कार्यालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पास आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक साख योजना में दिसम्बर 2016 तक की तिमाही की ऋण वितरण, राजकीय ऋण योजनाओं, रोडा एक्ट वसूली, किसान के्रडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, बैकिंग कस्र्पाेन्डेन्स, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, ओवर ड्राफ्ट, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।