बैरवा समाज सुधारक सभा का हुआ आयोजन

भिनाय:-[-06-जनवरी-अजमेर] के कनई कला में बैरवा समाज सुधारक सभा का हुआ आयोजन। बेरबा समाज आज राजस्थान में आर्थिक स्थिति में पिछड़ रहा है। काफी दयनीय स्थिति पर बैरवा समाज। इसलिये बैरवा समाज सुधारक नाम से एक संस्था रजिस्ट्रेशन करवाई गई और बैरवा समाज फेल रही कुरितियो जैसे बाल विवाह, मृत्यु भोज,बैंड बाजे,आदि फिजूल खर्च को बन्द कर बन्द कर समाज को एक नया मोड़ दिया है।
बैरवा समाज सुधारक संस्था की उभरते देख की नये गांव इस संस्था की और उत्साहित होकर पांच गांव कनई खुर्द,धांधोखेड़ा,निबाहेड़ा,जेतपुरा,बड़ी कनई,आदि संस्था से जुड़े। बैरवा समाज सुधारक संस्था का महत्व है कि जल्द जिला स्तर तक समाज सुधारक हो। समाज में फेल रही इन कुरीतियों की वजह से बैरवा समाज बहुत पिछडा हुआ है। इस संस्था के तहद ही बैरवा समाज को एक मंच पर लाकर समाज सुधार किया जा सकता है।

रिपोर्ट:-इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर

error: Content is protected !!