जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 06 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता मे ंसोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिले में शिक्षा एवं विद्यालयों के उन्नययन पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्राी जन सहभागिता विकास योजना के अन्तर्गत विद्यालयों से प्राप्त लगभग 14 लाख के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसमें जन सहभागिता से लगभग 5 लाख 50 हजार की राशि प्राप्त हुई। इस पर शेष राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में कक्षा-कक्ष, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीती में खेल मैदान, शौचालय मरम्मत एवं कक्षा-कक्षों में ग्रीन बोर्ड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में शोचालय मरम्मत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा डाबला में पानी टेंक, कम्प्यूटर मरम्मत एवं कक्षा-कक्षों में ग्रीन बोर्ड, राजकीय उच्च माण्यमिक विद्यालय पगारा में छतों की मरम्मत तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय थल में फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाएगा। स्मार्ट वच्र्यूल क्लास रूम द्वितीय चरण में चयनित 23 विद्यालयों में आरम्भ करने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाशचंद झंवर, दीपक जौहरी, हरीकृष्णा आचार्य, रमसा के श्री रामनिवास गालव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!