स्वच्छता पखवाडे में 10 को कटपुतली शो

पखवाडे का समापन 13 नवम्बर को होगा, अंतिम दिन स्वच्छता की महारैली सहित होंगे कई कार्यक्रम

अजमेर। विश्व प्रसिद्व पुष्कर मेले में स्वच्छता पखवाडे के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर कलाकारों ने स्थानीय लोगों के साथ ही देश और विदेश से आए सेलानियों को पुष्कर को गंदा ना करने और सरोवर और घाटों को साफ रखने का संदेश दिया। इसी कडी में शुक्रवार को नगर पालिका पुष्कर के स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत शीतला माता के मंदिर के पास स्थित राजकीय बालिका विद्यालय और अजमेर रोड बांगड तिराया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कटपुतली शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान और पुष्कर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जाएगा। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत 11 नवम्बर 2017 को पुष्कर की कच्ची बस्तियों देवनगर रोड और संतोषीमाता की ढाणी में नुक्कड नाटक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गीत संगीत और नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 12 नवम्बर को कच्ची बस्तियों और जयपुर घाट पर भी नुक्कड नाटकों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही विदेशों से पुष्कर आने वाले सेलानियों को पुष्कर सरोवर और इसके घाटों को साफ रखने का महत्व बताया जाएगा। ईओ कुमावत ने बताया कि पखवाडे का समापन 13 नवम्बर को होगा। अंतिम दिन गुरूद्वारे से लेकर मेला मैदान तक स्वच्छता की महारैली निकाली जाएगी। महारैली का शुभारंभ नगर पालिका के चेयरमेन कमल पाठक और उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत करेंगे। रैली गुरूद्वारे से होकर, रंगजी का मंदिर, होलिका चौक, नगर पालिका होते हुए सदर बाजार, ब्रहम चौक से होते हुए ब्राहमा मंदिर होकर मेला मैदान पहुंचकर सम्पन्न होगी। महारैली में कच्ची घोडी, कालबेलिया डांस, ढोल बांकिया अपनी कला का रंग बिखेरेंगे, वही कलाकार नुक्कड नाटक के माध्यम से सभी को पखवाडे में हुए कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही सभी को तीर्थ नगरी पुष्कर को स्वच्छ रखने का संदेश देंगे।

error: Content is protected !!