वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये : शिया ओलमा राजस्थान

अजमेर 10 जनवरी । मदरसों के लिये उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा दिए गए निराधार बयान की हिन्दुस्तान के सभी ओलमा ने संयुक्त रूप से निंदा करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की। वसीम रिजवी के बयान की निंदा करते हुए राजस्थान ओलमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी ने कहा कि शिया समुदाय वसीम रिजवी के बेबुनियाद बयान की निंदा करता है। मौलाना ने यूपी सरकार से सवाल किया कि आखिर सरकार द्वारा वसीम रिजवी को छूट दिए जाने का कारण किया है? अभी तक उसके खिलाफ सी0बी0आई0 जांच नहीं कराई गई और न पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल की जा रही है। जबकि उसका अपराध और भ्रष्टाचार साबित हो चुका हैं।
राजस्थान ओलमा कमेटी के सचिव मौलाना फिरोज मिर्जा ने अधिक कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे बयानों से देश का माहौल खराब हो सकता है और उत्तर प्रदेश में दंगों की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए इस पर सख्त कार्यवाही हो और वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया जाये।मौलाना अली हैदर अजमेरी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसीम रिजवी के खिलाफ कडी कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम लखनऊ से राजस्थान तक विरोध करने पर मजबूर होंगे। मौलाना जिशान हैदर जैदी ने कहा कि 5 साल के लिए मदरसे आजम खान के अन्डर में रहे हैं, जिसका मतलब है कि आजम खान के समय से आतंकवादी बनाये जा रहे है। चेयरमेन भी पांच साल तक चुप रहा हैं इसका मतलब ये हुआ के वो भी आतंकवादी बनाने के अपराध में शामिल हैं। मौलाना जुहेर अब्बास ने शिया मदरसों के जिम्मेदारों से भी कहा कि वह इस मामले पर क्यों चुप्प हैं और उसके हर बयान पर चुप क्यों रहते है,उसने मदरसों को निशाना बनाया है और उन पर आतंकवादी बनाने का आरोप लगाया है, इसलिए शिया मदरसों के जिम्मेदार उसके खिलाफ कार्रवाई की माॅग करें।मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन ने वसीम रिजवी के बयान की निंदा करते हुये कहा कि वसीम रिजवी ने मदरसों को संदिग्ध बनाने की कोशिश की है,मौलाना मोहम्मद अली ने कहा कि वसीम रिजवी अपने हितों को प्राप्त करने और गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसे निराधार और भड़काऊ बयान दे रहा है लेकिन अब इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।मौलाना जैनुलअबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वसीम रिजवी के निराधार आरोपों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाये, अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हमारे पास विरोध का अधिकार सुरक्षित रहेगा। मौलाना अकबर अली ने कहा कि वसीम रिजवी अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है और ऐसे बयान दे रहा जिससे देश का माहौल खराब हो सकता है इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वसीम रिजवी के बयान की निंदा करने वाले विद्वानों में मौलाना सायम रजा, मौलाना ऐहतेशाम हुसैन, मौलाना शबीहुल हसन और अन्य ओलमा ने वसीम रिजवी के बयान की निंदा करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।

error: Content is protected !!