गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों और राजस्थानी संस्कृति के लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल थे।

संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज की बालिकाओं द्वारा हे गणनायक की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसी प्रकार सेन्ट स्टीवंस सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर द्वारा मुकुन्दा मुकुन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड द्वारा सामुहिक नृत्य, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा रूनझुन बाजे घॅघरा, स्वामी सर्वानन्द सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा आगे बढ़ा तू अपने कदम, मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल द्वारा प्रेयर फॉर इण्डिया, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा लघु नाटिका (पापा मेरे पापा), सेन्ट मैरी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा केसरिया रंग आई एम इण्डिया, ईस्ट पॉइन्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा पुरवा सुहानी आई रे, संस्कार सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा बांसूरी मीठी मीठी बाजे रे, एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा सत्यमेव जयते, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास द्वारा वन्दे मात्रम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज द्वारा ऎजी हॉ सा म्हारी रूनक झुनक, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वारा भारत अनोखा राग रे, श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल द्वारा संगीतमय योग तथा गुरूकुल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा बैण्ड की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक श्री ए.एम.कवड़े, जिला परिषद के मख्ुय कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार, नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तेजपाल उपाध्याय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं गाण्मान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!