सेना भर्ती रैली कार्यक्रम के संबंध में बैठक 12 को

अजमेर, 7 फरवरी। अजमेर में आगामी 5 से 14 मई तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए एक आवश्यक बैठक आगामी 12 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने यह जानकारी दी।

श्री मीणा ने कोष कार्यालय व श्री शर्मा ने जेएलएन में कार्यभार संभाला

अजमेर, 7 फरवरी। अजमेर कोषाधिकारी के पद पर बुधवार को लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजकुमार मीणा ने कार्यभार संभाल लिया। इसी पद पर कार्य कर रहे श्री मनोज कुमार शर्मा ने भी आज जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

ग्रामीण विकास की योजनाओं में

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं के चयन कमेटी की बैठक 8 को

अजमेर, 7 फरवरी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2015-16 की पालना में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विकास योजनान्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतराज संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बताया कि पंचायतराज संस्थाओं को राज्य स्तरीय अवार्ड दिए जाने के क्रम में संभाग स्तर पर तीन पंचायत समितियों का चयन कर पुरस्कृत किया जाना है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी बैठक आगामी 8 फरवरी प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि चयन कमेटी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सदस्य होंगे। कमेटी के सदस्य सचिव संभागीय आयुक्त कार्यालय के संयुक्त निदेशक सांख्यिकी होंगी।

error: Content is protected !!