संभाग की 8 पंचायत समितियों के प्रस्ताव भेजे

अजमेर, 8 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की बजट घोषणा के अनुसार राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना के तहत अजमेर संभाग के 8 पंचायत समितियों के नामों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाएं गए है। अब राज्य स्तर पर इन पंचायत समितयों में से सर्वश्रेष्ठ पंचायत समितियों का चयन किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में अजमेर जिले से पंचायत समिति अरांई व श्रीनगर, भीलवाड़ा जिले से पंचायत समिति हुरड़ा व शाहपुरा, नागौर से खींवसर एवं परबतसर तथा टोंक से देवली एवं निवाई पंचायत समितियों के नामों की अनुशंसा की गई है।

बैठक में विभिन्न उपलब्धियों एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर पंचायत समितियों को अंक प्रदान किए गए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, सांख्यिकी विभाग की संयुक्त निदेशक रूद्रा रेणु, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक श्री जीवराज जाट, सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक श्री संजय सावलानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्याम लाल सांगावत आदि उपस्थित थे।

जिला स्तरीय पद्माक्षी एवं गार्गी पुरस्कार समारोह 10 को

अजमेर, 8 फरवरी। जिला स्तरीय पद्माक्षी एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार 10 फरवरी को जवाहर रंगमंच पर दोपहर एक बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बी.एल.चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया होंगी।

सेना भर्ती रैली कार्यक्रम के संबंध में बैठक 12 को

अजमेर, 8 फरवरी। अजमेर में आगामी 5 से 14 मई तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए एक आवश्यक बैठक आगामी 12 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने यह जानकारी दी।

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 15 को

अजमेर, 8 फरवरी। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं डीएलसीसी की बैठक आगामी 15 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौश्रव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!