मेरी बेटी मेरा अभिमान बालिका वधू नाटक का हुआ मंचन

भारत विकास परिषद ने 31 जोड़ें का कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन
हजारों की तादाद में उमड़े लोग नाटक का भरपूर लिया आनंद

अजमेर। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत विजय नगर शाखा की ओर से 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन विजयनगर कृषि मंडी में आयोजित किया गया।
सर्व हिंदू समाज सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और संयोजक व नाटक लेखक गोपाल बंजारा द्वारा” मेरी बेटी मेरा अभिमान बालिका वधू” नाटक का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। हास्य और रंग पर आधारित नाटक निर्देशन महेश वैष्णव ने इस नाटक में एक 12 साल की बालिका का विवाह कराने के लिए उस पर दबाव बनाया जाता है अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ पैसे की चकाचौंध में उसकी शादी की तैयारी की जाती है पंडित द्वारा बालिका सेजल उसकी उम्र नाम कौन सी कक्षा में पड़ती है तो पंडित भी इस कार्य के लिए मना करता है लेकिन पैसे का प्रलोभन देकर पंडित को राजी कर लिया जाता है वही पंडित द्वारा शुद्धिकरण हेतु गंगाजल मंगाया जाता है तो गंगाजल की कहानी सुनाते-सुनाते उसने से निकलने वाले हास्य से हजारों लोगों ने ठहाके लगाकर तालियां बजाइए जब सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा महिला पुलिसकर्मी को सूचना दी जाती है तो दलबल के पुलिस शादी रुकवाने पहुंच जाते हैं और बच्ची से पूछताछ कर कर इस शादी को रुकवा दिया जाता है बच्ची अपनी उम्र के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करती है मैं पढ़ना चाहती हूं मैं कुछ बनना चाहती हूं मुझे भी जीने की आजादी दें मैं बाल विवाह नहीं करना चाहती ऐसे संवादों से वहां लोगों का आंखे भर आई पुलिस द्वारा पंडित और दूल्हे को गिरफ्तार कर कर हवालात का रास्ता दिखाते हैं पिता की आंखें खुलती है और वह अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते हैं मेरी बेटी मेरा ही अभिमान है मैं बाल विवाह नहीं कराऊंगा और ना करने दूंगा ऐसे मार्मिक संवादों पर पूरा सभागार तालियों से गुंजायमान हो उठा। नाटक में जीवन तकरार निभाते हुए पिता गोपाल बंजारा बालिका वधू कोमल वासवानी सहेली किरण शर्मा पंडित महेश वैष्णव पुलिस ज्योति शर्मा दूल्हा मुकेश सबलानिया ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जनता का मन मोहा कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद सुरेश चंद गुप्ता सचिन सांखला अध्यक्ष नगर पालिका बिजयनगर धनराज गुर्जर अध्यक्ष नगर पालिका गुलाबपुरा सुरेश चावला उपखंड अधिकारी मसूदा किशन गोपाल कोघटा पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नवीन शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शिवनारायण जी नागोरी समाजसेवी संपत राज चपलोत समाजसेवी मुंबई दिलीप पारीक अजमेर प्रांत और सैकड़ों भारत विकास परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे मंच संचालन डॉक्टर कुंजी लता सारस्वत सत्यनारायण जोशी दिनेश सुराणा अजय पोखरण मनोज टेलर ज्ञान चंद नाहर सुशील भंडारी पहलाद राज सिंघानिया और दिलीप पारीक ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश को घाटा प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा प्रांतीय सचिव पारसमल बोहरा प्रांतीय कोषाध्यक्ष CA संदीप बालदी प्रांतीय संगठन मंत्री रतन लाल नाहर संयोजक काशीराम जोगणिया संरक्षक राजेश सोनी अध्यक्ष जितेंद्र पीपाड़ सचिव विनोद धार कोषाध्यक्ष मनोज टेलर सह संयोजक रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय भामाशाहों ने भरपूर सहयोग किया मूल चंद गर्ग किशनगढ़ मुकुंद सिंह राठौड़ भीलवाड़ा पवन जी अग्रवाल किशनगढ़ बलराज जी आचार्य भीलवाड़ा दिनेश गुप्ता विजय नगर कैलाश अजमेरा भीलवाड़ा पारसमल बंबोरा भीलवाड़ा संदीप बलद गंगापुर शांतिलाल पनगढ़िया भीलवाड़ा गोविंद सोडाणी भीलवाड़ा राम किशोर व्यास राजसमंद सतनारायण काबरा राजसमंद रामेश्वर लाल का भीलवाड़ा मुकुट बिहारी पान माली किशनगढ़ गोविंद अग्रवाल किशनगढ़ रतनलाल नगर विजय नगर श्यामसुंदर झगड़ा किशनगढ़ रमेश चंद शर्मा विजयनगर कालू मिस्त्री विजयनगर धर्मी चंद सुखराज अशोक पवन विजय नगर सज्जन सिंह सुरेंद्र जैन विजय नगर प्रकाश अमित अवनी विजयनगर लालचंद राजेश दिनेश सोनी विजयनगर बिरदीचंद जितेंद्र पंकज पर विजय नगर महेंद्र सुरेंद्र विनोद कुमार लाहार विजय नगर प्रेम राज बोहरा विजयनगर प्रकाश चंद चेतन कुमार अरोड़ा विजयनगर भंवर सिंह राठौड़ बांदनवाड़ा कन्हैयालाल शर्मा बिजयनगर लादू लाल प्रकाश चंद अनिल कुमार श्रीमाल विजयनगर रानी देवी भूरालाल जी सिंघल विजय नगर एन आर गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट कालीचरण खंडेलवाल विजय नगर पुष्पा विनय सिंह सिंघवी विजय नगर दिलीप मनोज मेहता विजय नगर ओम प्रकाश नागौरी विजय नगर मसूदा गुलाब चंद सुराणा मुंबई सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

error: Content is protected !!