१०८ में अव्यवस्था से ग्रामीण परेशान, कलक्टर को ज्ञापन

अराई। कस्बे में सचंालित मुख्यमंत्री धनवन्तरी योजना के तहत संचालित १०८ एम्बुलेन्स सुविधा में पिछले ९ दिनों से बंद पडी है। इस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कई ग्रामीणों द्वारा १०८ पर काल करने पर भी सुविधा के लाभ से वंचित रहना पड रहा है। इस वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों को भी सीरियस केसों को रेफ र करने पर मरीज के परिजनों से आमना सामना करना पड रहा है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया ,जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाडा ,बनवारी पुरी,गिरधर शर्मा,अजीत जैन,रामाकिशन माली,गोपाल बागडी, आदि ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर वैभव गालरिया को पत्र भेज कर १०८ सुविधा को जल्द चालू करवाने की मागॅ की है। उन्होने पत्र में बताया कि किशनगढ से अराई मार्ग पर आये दिन हादसे होते रहते है। इन हादसों के कारण कई ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाने पर भी सुविधा नहीं मिल रहीं है। वहीं १०८ सुविधा के जिला प्रभारी शेलेन्द्र सिन्धु का कहना है कि अराई की एम्बुलेन्स के टायरों की वजह से बदं पडी है। टायर बदलवाने की प्रक्रिया जारी है । गुरूवार तक सुविधा सुचारू रूप से चालू हो जायेगी।

error: Content is protected !!