अमेज़न प्राइम वीडियो सात बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों का ग्लोबल प्रीमियर करेगा

मुंबई, 15 मई, 2020- शुजीत सिरकार की अमिताभ बच्चन (ब्लैक, पीकू) और आयुष्मान खुराना (शुभ मंगल ज्यादा सावधान, अंधाधुन) द्वारा अभिनीत गुलाबो सिताबो के आगामी प्रीमियर की घोषणा के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अन्य छह बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की घोषणा की है, जो इस स्ट्रीमिंग सेवा पर सीधे प्रीमियर होंगी। पाँच भारतीय भाषाओं की इस डायरेक्ट-टू-सर्विस लाइन-अप में अन्य रिलीज हैं, अनु मेनन की शकुंतला देवी, जिसमें विद्या बालन (डर्टी पिक्चर, कहानी) मुख्य भूमिका में हैं, अनुष्का शेट्टी और आर. माधवन की निशब्दम, ज्योतिका (चंद्रमुखी) का लीगल ड्रामा पोनमागल वंधाल, कीर्ति सुरेश (महानथी) की पेंग्विन (तमिल और तेलुगू), सुफीयम सुजाथायुम (मलयालम), लॉ (कन्नड़) और फ्रैंच बिरयानी (कन्नड़)। यह फिल्में अमेज़न प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में प्रीमियर होंगी और विश्व के 200 देशों तथा क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी।
विजय सुब्रमण्यिम, निदेशक एवं प्रमुख, कंटेन्ट, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘प्राइम वीडियो में हम उपभोक्ताओं की इच्छा को सुनते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं। हमारी नई पेशकश इसी विश्वास पर आधारित है। पिछले 2 वर्षों में, प्राइम वीडियो हमारे ग्राहकों के लिये थियेट्रिकल रिलीज के कुछ सप्ताह के भीतर विभिन्न भाषाओं में नये रिलीज देखने का पसंदीदा ठिकाना बन चुका है। अब हम एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें प्राइम वीडियो पर भारत की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से आठ का प्रीमियर होगा और उन्हें अपने घर पर सिनेमा का अनुभव मिलेगा।’’

गौरव गांधी, निदेशक एवं कंट्री जनरल मैनेजर, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीय दर्शक इन 7 बहुप्रतीक्षित फिल्मों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो हमारे ऐसे ग्राहकों के लिये इन फिल्मों का प्रीमियर करेगा, जो अपने घर में बैठकर अपनी पसंद की स्क्रीन पर सुरक्षित और आराम से इन्हें देखने का आनंद ले सकते हैं। भारत में प्राइम वीडियो की गहरी पहुंच है और करीब 4000 कस्बों तथा शहरों में इसकी व्यूअरशिप है, साथ ही यह विश्व के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है, इस प्रकार इन फिल्मों का व्‍यापक ग्लोबल रिलीज होगा। हम इस पहल को लेकर बहुत रोमांचित हैं और इस पेशकश से हमारे प्राइम मेम्बर्स को खुश करने की उम्मीद करते हैं।’’

error: Content is protected !!