महिला को डायन, पागल करार देना शर्मनाक

जयपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने राजस्थान में मातृ और शिशु मृत्यु दर के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई हैं। उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग नहीं होने तथा जानकारी के अभाव में फायदा नहीं मिल रहा है। ममता शर्मा आज जयपुर के एसके सोनी हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं के उचित प्रबंधन विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर और अन्य जिलों से पति की मौत के बाद महिला को डायन या पागल करार देकर संपत्ति हड़पने की शिकायत मिली है। जिस पर हम सरकार को भी लिखेंगे। कांफ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों से 250 स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ शामिल हुए है।

error: Content is protected !!