नये राशन कार्ड बनाने हेतु अभियान

अजमेर। नये राशन कार्ड बनाने के अभियान के तहत अजमेर शहर के विभिन्न वार्ड में कल 25 जुलाई से शिविर लगाये जायेंगे जिसमें सेक्टर प्रभारी, वार्ड प्रगणक, वार्ड पार्षद आदि भाग लेंगे। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने अजमेर शहर के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वार्ड वार शिविर लगाने का निर्णय आज कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में लिया और निर्देश दिये कि ये शिविर प्रात: 9 से दोपहर एक बजे तक लगेंगे इसके पश्चात् प्रगणक अपने वार्ड क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
जिला कलक्टर ने प्रगणकों को साफ तौर पर कहा कि बीपीएल कार्डधारी व्यक्ति को ही बीपीएल राशन कार्ड फार्म उपलब्ध करायें शेष सभी उपभोक्ताओं को एपीएल राशन कार्ड फार्म ही दें । उन्होंने यह भी बताया कि नागरिकों को यह गलत जानकारी है कि नये राशन कार्ड बनाने के अभियान के दौरान नये बीपीएल परिवार के लिए भी सर्वेक्षण हो रहा है। यह अभियान केवल नये राशन कार्ड बनाने के लिए ही है । उन्होंने प्रगणकों को लगातार अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर फार्म देने व फार्म लेने का कार्य करने को कहा है।
जिला कलक्टर ने सेक्टर अघिकारियों व प्रगणकों को यह भी साफ हिदायत दी है कि गलत व्यक्तियों का राशन कार्ड कतई नहीं बनें। जिला रसद अधिकारी श्री हरिशंकर गोयल ने बताया कि राशन कार्ड अभियान के लिए अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों हेतु 15 अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया है जिन्हें तीन से चार वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है । इनके पास पर्याप्त प्रगणक लगाये गये हैं। गोयल ने बताया कि 25 से 31 जुलाई तक प्रात: 9 से एक बजे आयोजित होने वाले इन शिविरों में नये राशन कार्ड के आवेदन पत्र देने तथा भरे हुए आवेदन पत्र संकलित करने का कार्य किया जायेगा।

1 thought on “नये राशन कार्ड बनाने हेतु अभियान”

  1. 01रोहित कुमार कनौजिया
    न. पं-औरास, उन्नाव
    मो-नं. 96516768650

Comments are closed.

error: Content is protected !!