मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना 20 अप्रेल से

अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता की उपस्थिति में जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने विडियो कान्फ्रेन्स में बताया कि अजमेर जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं, और इसके प्रारम्भ होने से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी इसके लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर सहित सेटेलाईल चिकित्सालय अजमेर, ब्यावर, नसीराबाद, किशनगढ़ व केकड़ी जिला चिकित्सालयों में सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हो गये हैं तथा जांच करने के लिए मेडीकल स्टॉफ भी लगा दिया गया हैं।
चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान (दूर्रू मियां), चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा व मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू द्वारा “मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना”, आगामी 20 अप्रेल से प्रारम्भ हो रहे पेंशन महाअभियान तथा जन सुनवाई अधिकार की तैयारियोें एवं प्रगति के बारे में जानकारी चाहने पर जिला कलक्टर गालरिया ने बताया कि अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं राजकीय महिला चिकित्सालय (जनाना) संभाग स्तरीय चिकित्सालय है जहाँ अजमेर संभाग के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी मरीज आते हैं जिनकी निःशुल्क जांच के लिए सभी इंतजाम कर दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त सेटेलाईट चिकित्सालय अजमेर, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ तथा राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद व केकड़ी में भी निःशुल्क जांच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन चिकित्सालयांे में मरीजों की जांच की संख्या दो गुना होने की पूरी संभावना है, इसी को ध्यान में रखकर तैयारियां की गई है।
गालरिया ने बताया कि योजना का शुभारम्भ मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के मेलोडी हॉल में 7 अप्रेल को करेगें। उन्होंने आगामी 20 अप्रेल से प्रारम्भ हाने वाले पेंशन महाअभियान में राज्य सरकार से जारी नये निर्देशों के आधार पर पेंशन स्वीकृत करने की तैयारियों के बारे में भी बताया।
विडियो कान्फ्रेस में जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी. के. सारस्वत, चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी, उप निदेशक चिकित्सा डॉ. मधु विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी, ब्यावर, किशनगढ़ केकड़ी, सेटेलाईट चिकित्सालय के पी.एम.ओ. के अतिरिक्त जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. आर. मीना, अतिरिक्त कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा जिला कोषाधिकारी लखपत मीणा भी मौजूद थे।

भूतपूर्व सैनिक व वीर नारी रैली, नसीराबाद में 14 अप्रेल को
सुदर्शन चक्र कोर के अधीन 475 इंजीनियर ब्रिगेड द्वारा आगामी 14 अप्रेल को सुबह 9 बजे से वर्मा स्टेडियम नसीराबाद में भूतपूर्व सैनिक व वीर नारी रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस रैली का मुख्य उद्श्य पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का निवारण करना है। इसके अलावा रैली में चिकित्सा शिविर व सी.एस.डी. सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। रैली में अभिलेख व सिविल व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी उपलब्ध होगें।
सभी भूतपूर्व सैनिक व वीर नारी अपना पी.पी.ओ., डिस्चार्ज बुक, 2008 अप्रेल से अब तक की बैंक पास बुक की फोटोकॉपी, जन्म तिथि प्रमाण पत्र आदि की फोटो कॉपी लेकर इस सेवा का लाभ उठाए।
रैली में आने जाने के लिए वाहन सुविधा निम्न स्थानों पर उपलब्ध होगी – किशनगढ़-बस स्टैड, केकडी़-गोपाल सिंह कछोवार भवन बस स्टैंड, सरवाड़ – रोडवेज बस स्टैंड, मसूदा-तहसील के पास, ब्यावर – सिटी थाना के पास, अजमेर- जिला सैनिक कल्याण केन्द्र ।

error: Content is protected !!