शिविर में 150 ने कराए पंजीयन

अजमेर। प. दीनदयाल उपाघ्याय अन्त्योदय सेवा प्रकल्प अजमेर राज. द्वारा पंजीयन  में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बी.पी.एल. पेंशन योजना पालाहार योजना के लिये आज करीब 150 लोगों ने रजिस्टेªशन कराये जिसमें से 50 फॉर्म को पूर्ण कर लिया गया।
दिनेश चौहान ने बताया कि 7 अगस्त को श्रम विभाग द्वारा अधिकारीगण आयेगें जो सुबह 8 बसे से 11 बजे तक तथा सांय 5 बजे तक महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन धोला भाटा में होगा। भवन निर्माण श्रमिक निर्माण कार्य में कुशल, अर्द्धकुशल या अकुशल श्रमिक के रूप में मजदूरी या वेतन के रूप में कार्य करता हो वह निर्माण श्रमिक है। भवन व अन्य सह निर्माण कार्य में भवन, मार्ग, सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, सिंचाई, बाढ़, नियंत्रण, जल वितरण, जल निकासी, बिजली का उत्पादन वितरण, बिजली की लाइन, रेडियो, टेलीविजन, तार तथा संचार माध्यम, पाइपलाइन, ट्रांसमिशन टॉवर आदि श्रमिक इसमें भाग ले सकते है। श्रमिकों के लिये अपने साथ जरूरी कागजात साथ लाये। इसमें पंजीयन कराने से जो फायदा मिलता है दुर्घटना होने पर तत्काल सहायता, 60 वर्षीय आयु होने पर पेंशन, बच्चों को शिक्षा, बीमारी में उपचार आदि अन्य कल्याणकारी  फायदे मिलते है। विधायक श्रीमती अनिता भदेल के नेतृत्व में लगें इस कैम्प में आज भवन निर्माण के श्रमिकों ने भी आज योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें कल 7 अगस्त को श्रम विभाग से सीधे कैम्प में ही रूबरू होने के लिये पंजीयन किया गया।

error: Content is protected !!