विद्यार्थी मित्रों को मिले सम्मानजनक मानदेय ׃ किरण

उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में विद्यार्थी मित्रों का अत्याधिक शोषण किया जा रहा है। उन्हें एक कुशल श्रमिक को देय न्युनतम वेतन से भी कम वेतन दिया जा रहा है। ग्रामीण रोजगार योजना के श्रमिकों को भी इनसे अधिक वेतन दिया जा रहा है। राज्य के ग्राणीण अंचलों में विद्यालयी शिक्षा विद्यार्थी मित्रों पर ही निर्भर है।

किरण नें राज्य सरकार से मांग की है कि विद्यार्थी मित्रों को देय मानदेय की अविलम्ब समीक्षा की जाए। उन्हें कम से कम 7500/- मासिक मानदेय, अवकाश एवं चिकित्सा सुविधा दी जाए। उन्हें इतना मानदेय तो दिया ही जाना चाहिए कि वे सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। राज्य सरकार संवेदनशीलता का परिचय दें और इनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।

error: Content is protected !!