Adam & Eve

देवी नागरानी
देवी नागरानी

The EVE of my heart at every dawn
Dreams of a life’s paradise on earth
The ADAM that is in my heart
Is thrilled, at the beauty of EVE
So serene, so pure as a lily
Making a perfect link
Between him and life.

But the invisible wings of deadly death
Crawl to come closer
Filling the depths of my heart with sorrow
Bringing tears onto my eyes
Leaving behind a broken heart
And a tomb of my own wishes and hopes
On which fall

The tears from the eye of my heart
And fill it with chill, as does the winter’s dew
On the leaf of the meadow of my life.

-Devi Nangrani

हव्वा और आदम

डॉ. संगीता सहजवाणी
डॉ. संगीता सहजवाणी

हर गोधिल में

मेरे हृदय में बसी हव्वा

धरती पर स्वर्ग का स्वप्न देखती है

और मेरे हृदय का आदम

हव्वा के सौन्दर्य को देख

उत्फुल्ल हो उठता है

आह! वह सुकुमारा

पवित्र लिली पुष्प जैसा कोमल सौंदर्य

उसके और जीवन के बीच की मुक्कमिल कड़ी

पर मौत के अदृश्य भयावह पंख

रेंगते हुए आते हैं

भर देते हैं

मेरे मन को पीढ़ा से

आँखों को आंसुओं से

पीछे छोड़ जाते है मग्न हृदय

जो बरसाता रहता है आँसू

मेरी आशाओं और आकांक्षाओं की क़ब्र पर।

-डॉ. संगीता सहजवाणी

अध्यक्ष आर. डी नेशनल कॉलेज

बांद्रा, मुंबई

error: Content is protected !!