कुलश्रेष्ठ सभा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व रक्त शिविर का आयोजन

DSC_0402DSC_0416आगरा। श्री कुलश्रेष्ठ सभा की युवा शाखा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हड्डी, हृदय रोग व कैंसर से पीड़ितो को चिकित्सकों द्वारा परामर्श निशुल्क दिया गया और बी0एम0डी0, ई0सी0जी0, ब्लड़ शुगर (रेन्डम) व ब्लड़ शुगर सहित कई प्रकार की जांचो को निशुल्क किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में मरीजो ने लाभ उठाया शाहगंज के श्री कुलश्रेष्ठ सभा भवन में श्री कुलश्रेष्ठ सभा की युवा शाखा द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्त दान शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए0के0 कुलश्रेष्ठ ने किया जहां उन्होंने बताया कि कैम्प में आये सैकड़ो लोगो ने इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठाया जो बड़ा ही सराहनीय काम है किसी भी मरीज को छोटी बड़ी बीमारी के लिये डॉ0 से तुरन्त परामर्श लेना चाहिए शाखा द्वारा लगाये गये चिकित्सा शिविर में नोएडा जे0पी0 अस्पताल अनुभवी चिकित्सकों द्वारा हड्डी व हृदय एवं कैंसर पीड़ितों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया और बी0एम0डी0 (हड्डी जांच) इ0सी0जी0 (सलाहनुसार) ब्लड़ शुगर (रेन्डम) और ब्लड़ प्रेशर सम्बन्धित जांचे निशुल्क की गयी जिसमें मुख्य रूप से डॉ0 संदीप चड्डा, डॉ0 अनसिता शर्मा, डॉ0 उत्पल सिंह, डॉ सुनील गोयल आदि की देखरेख में चिकित्सीय परामर्श किये गये जिसमें लगभग 680 मरीजो ने भाग लिया। वही इस अवसर पर शहर की समपर्ण ब्लक बैक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां ब्लॅड बैक के चीफ एज्यूकेटिव बी0के0 सिंह की देखरेख मेंरक्त दाताओं ने रक्त दान किया।

युवा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन
श्री कुलश्रेष्ठ सभा की युवा शाखा का वार्षिक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जहां शाखा के सभी सदस्यों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गयी और गत वर्ष का ब्यौरा भी दिया गया। शाहगंज स्थिति श्री कुलश्रेष्ठ भवन में श्री कुलश्रेष्ठ सभा की युवा शाखा द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जहां श्री कुलश्रेष्ठ सभा के संरक्षक बीरेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ सोलजर, ने युवा शाखा के सभी सदस्यों को पद और गरीमा की शपथ दिलाई वही भवन में आयोजित निशुल्क जांच शिविर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संजीव कुलश्रेष्ठ, महामंत्री कुलदीप कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष आलोक कुलश्रेष्ठ, युवा शाखा के अध्यक्ष मनोज कुलश्रेष्ठ राका, निधि कुलश्रेष्ठ, आरती कुलश्रेष्ठ, धर्मेन्द्र, विनय, सुनील, कुकील कुलश्रेष्ठ सभी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विकास कुलश्रेष्ठ ने दी।
-Krishan Murari

1 thought on “कुलश्रेष्ठ सभा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व रक्त शिविर का आयोजन”

  1. प्रिय गिरधर जी, नमस्कार
    आपने मेरे दवरा भेजा ग़या समाचार को अपने ‘अजमेरनामा’ ई पेपर पर लगाने के किये तहे दिल से धन्यवाद ,में आपका आभारी रहूँगा ।
    मै के. एम. सिंह हिन्द न्यूज़ टी. वी. आगरा में पत्रकार हूं । आप भी अपनी खबरे भेज दिया करें धन्यवाद
    http://www.hindnews.tv

Comments are closed.

error: Content is protected !!