सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था

सार्वजनिक स्थान जहां लोगो की आवक जावक अधिक होती हे उन स्थानों पर विषेष सुरक्षा व्यवस्था हैतु-
1- स्थान- विधालय कोलेज (राजकीय/प्राईवेट), समारोह स्थल, मन्दिर, रोडवेज रेल्वे स्टेषन, पेट्रोल पम्प,मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिग पूल (वाटर पार्क), सामुहित भवन /आवासीय भवन, बैक, राजकीय/ प्राईवेट कार्यालय आदि ।
2- व्यवस्थाओ का विवरण-
1- उक्त समस्त स्थानो पर आपातकालीन नम्बर का अकंन अनिवार्य रूप से होना ।
2- विधुत व्यवस्थाओ का रख रखाओं का होना यथा विधुत के तारो का खुला नहीं होना ताकि कोई आपदा न हो ।
3- समस्त स्थाओं पर सुरक्षा के सभी प्रकार के पयाप्त साधनों का होना- प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, अग्नि शमन यन्त्रों, आपदा प्रबन्धन की समुचित व्यवस्था होना,
4- समस्त स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं से सम्बन्धित विभागों से प्रमाण पत्र का होना यथा- अग्नि शमन विभाग, नगर निगम,नगर पालिकाओं ,सार्वजनिक निमार्ण विभाग के द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र प्राप्त करना ।
5- उक्त स्थानों पर सुरक्षा से सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर नुकड नाटक डैेमो आदि का प्रदर्षन कराया जाना चाहिये ताकि सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी सभी जनों को मिल सकें ।
6- यदि कोई आपदा होने की स्थिति में आपतकालीन रास्ते का होना ताकि जन हानी से बचा जा सकें ।

(पुरूषोत्तम तेजवानी)
डिवीजन वार्डन,
नागरिक सुरक्षा,अजमेर

error: Content is protected !!