पाने की चाह

डॉ. रूपेश जैन ‘राहत’
पाने की चाह में

खोने का डर सताता है

बिना कुछ पाए ही

दिल सहम जाता है

फ़ितरत१ में जुड़ा है

ये डर जाना सहम जाना

रुका था न रुकेगा

इंसाँ का बहक जाना

लाख दुआएँ कर लो

फिर भी फ़ितरत न मिटेगी

ये ज़ोफ़-ए-इंसाँ२ है

जनाज़े तक रहेगी

डॉ. रूपेश जैन ‘राहत’

शब्दार्थ:
१. फ़ितरत – स्वभाव २. ज़ोफ़-ए-इंसाँ- मनुष्य की कमजोरी

error: Content is protected !!