*कोरोना पर बस थोड़ी सी सावधानी*

कोसिनोक जैन
आप सबको कोसिनोक जैन का नमस्कार ।अभी पूरे विश्व में महामारी फैली हुई है कोरोना वायरस की। इसमें हमारा देश बहुत बढ़िया कार्य कर रहा है प्रधानमंत्री से लेकर एक कर्मचारी तक इस महामारी से लड़ने के लिए तत्पर है परंतु आप को ,मेरे को हम सब को थोड़ी सी सावधानी बरतनी है। अभी हम इस महामारी के सेकंड स्टेज पर हैं। इस के 4 स्टेज होते है मै बताता हूं आप को 4 स्टेज पहले स्टेज पर एक देश से दूसरे देश में बीमारी जाती है , दूसरा स्टेज 1 आदमी से दूसरे आदमी पर बीमारी जाती है । तीसरी स्टेज पर एक समुदाय से दूसरे समुदाय में बीमारी पास होती है और लास्ट स्टेज जिसमें बहुत मौतें होती है और संभालना मुश्किल हो जाता है जैसा अभी चाइना और इटली में हो रहा है ।हमको बस सावधानी बरतनी है सरकार ने हम को बचाने के लिए देश की सीमाएं सील कर दी जिससे यह वायरस और हमारे देश में प्रवेश नहीं करें सब धार्मिक जगहों ,सिनेमा हॉल,स्मारक ,स्कूल ,कॉलेज आदि को बंद कर दिया जहां पर समुदाय इकट्ठा होता है इसलिए जिससे की बीमारी और फैले नहीं यह बीमारी बहुत तेज फैलती है।
मै अभी 2 दिन से इस COVID 19 की नॉलेज ले रहा हूं ।। अगर अभी हम अलर्ट हो गए हमने सरकार की बातें मान ली हमने अपने आप को सबसे अलग रख लिया तो यह बीमारी नही फैलेगी और हम सेकंड स्टेज पर इस बीमारी से जीत जाएंगे ,तीसरे स्टेज में प्रवेश नहीं कर पाएंगे आने वाले 12 दिन बहुत crusial होनेवाले हैं और अगर हम सावधान रहें तो हम इस महामारी से उभर जाएंगे ।।सरकार अपने स्तर पर बहुत उम्दा कार्य कर रही है ।जैसे हम को बताया जा रहा है वैसे हम करे जैसे बार बार हाथ धोना आदि ।एक जगह इकट्ठे नही होवे ।आना जाना ,घूमना ,खाना पीना ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग है परंतु 15 अप्रैल तक नही करेंगे तो क्या फर्क पड़ जायेग ।जान है तो जहांन है ।हम ने हमारा जैन समाज की पंचायत की गोठ को निरस्त करने का सब से पहले कार्य किया ।और यही कहा कि सामूहिक भोज इस साल नही अगले साल सही ।आप सब भी यही सोचे कि अभी थोड़ा दूर रहकर सरकार का साथ देवे और इस महामारी को मात देवे ।

कोसिनोक जैन
9828053399
अजमेर

error: Content is protected !!