क्रोध का परिवार

dr. j k garg
क्या आप क्रोध के विशालकाय परिवार यथा उसकी पत्नी, उसके पिता, बेटें-बेटियाँ,भाई-बहिन,पुत्रवधुएँ आदि से परिचित हैं , अगर नहीं तो जान लिजीये———-

पत्नी- -हिंसा क्रोध की पत्नी है, वह कर्कशा भी है |

बहिन– अडियलपन (जिद्दी) क्रोध की बहन है |

भाई— स्वअहमं (ईगो ) क्रोध का भाई है |

पिता— क्रोध के पिताजी का नाम अहंकार हैं |

पुत्र— क्रोध के पुत्र का नाम भय है, क्रोधी से सभी डरते हैं क्यों कि वह भय का बाप है |

पुत्रियाँ— क्रोध की दो पुत्रियाँ —निंदा और चुगली, निंदा का निवास मुंह है वहीं दूसरी बेटी चुगली कान में निवास करती है |

पुत्रवधुएँ—–क्रोध के बदतमीज पुत्रों में से जयेष्ट पुत्र का नाम वैर-विरोध-दुश्मनी है, क्रोध की पुत्र वधुओं के नाम—इर्ष्या तथा घ्रणा है |

क्रोध के घर में अतिथीयों का स्वागत किस प्रकार से किया जाता है ?—–क्रोध के घर पर आने वाले अतिथीयों का स्वागत क्रोध की पुत्र वधुएँ ( इर्ष्या-घ्रणा ) नाक और मुँह सिकोड़ कर करती हैं |

error: Content is protected !!