फास्टफूड और नाश्ता बनाने वाले तो अपना दूसरे धंधे का झुगाड कर लें।

मित्रों नमस्कार।लॉक डाउन की वजह से आज हम सब लोग अपने अपने घरों में कैद हैं।जाहिर है जब बहुत सारा समय होगा तो इंसान कुछ तो करेगा ही।और फिर कहते भी हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है।वर्तमान में शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जो फास्ट फ़ूड का आदि नहीं हो।या यदा कदा शौंक से खाने नहीं जाता हो।ऐसे में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो हम सब कर ही रहे हैं बल्कि पैसों का भी सत्यानाश हो रहा था।लेकिन सबकी मजबूरी है।हमारी नई पीढ़ी एक दूसरे को देखकर और अपने आपको मॉर्डन दिखाने की होड़ में जंक फूड्स की दीवानी हो रही है।माँ बाप क्या करें।अपने औलाद की जिद्द व प्यार के आगे? लेकिन कोरोना संकट ने जहां हमें परेशानी में डाला है वहीं कुछ अच्छे अपडेट्स भी साथ में आए हैं।कहते भी हैं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।खैर इसमें तो अच्छा क्या होगा।लेकिन इस काल से गुजरते हुए जरूर कुछ अच्छी बातें,कुछ संस्कार,कुछ अच्छी आदतें हमारे व्यक्तित्व में शामिल हुई है।बड़ी मुद्दतों बाद हमें ऐसा वक्त मिला है जो हम सब एक साथ बैठकर खाना खा रहे हैं।टीवी देख रहे हैं।मनोरंजन के साधन इस्तेमाल कर रहे हैं।और तो और अपनी अपनी पसंद की डिश बना रहे हैं।खा रहे हैं।घर की बुजुर्ग औरतें भी अब यू ट्यूब चलाना सीख गई हैं।वो भी अब अपने पोते पोतियों की फरमाइश पूरी करने के लिए पिज्जा, बर्गर,आलू की टिकिया, पानी पताशे और पता नहीं क्या क्या सीख गए हैं।सिर्फ सीख ही नहीं गए हैं।अब उन्हें पता भी लग गया है जो आइटम घर में 50 रुपये की कीमत में सबने पूरे शौंक से खा लिया।मार्केट में 500 रुपये से कम का नहीं होता।क्वालिटी घटिया, गाड़ी पार्किंग, समय का नुकसान, लाइन में लगना।ये सब सबको अहसास हो गया है।इसलिए सबने ये ठान लिया है कि बाहर से फास्टफूड नहीं लिया जाएगा।क्योंकि सिर्फ महंगा ही नहीं जबरदस्त रिस्क भी है।और फिर जब हम खुद साइकिल चलाना सीख गए तो हम किराए की साइकिल क्यों चलाएंगे।सीधी सी बात है।तो मेरा फास्टफूड और नाश्ता बनाने वालों को मुफ्त में सुझाव है कि आप लोग अविलंब दूसरे धंधे का झुगाड़ कर लें।क्योंकि आप सब भी हमारी सोसायटी के सम्मानित मेम्बर हो और आप लोगों को वैसे भी ये धंधा करके खुद भी रिस्क नहीं लेनी चाहिए तथा दूसरों की जान भी जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।आप लोग कर्मशील व्यक्ति हो।अपना दूसरा व्यवसाय तलाश करो।और लग जाओ धार पर।
*डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार।9413300227*

error: Content is protected !!