चलो, शीला दीक्षित के घर चल कर रहें

कांग्रेस के राज में आम इंसान का मजाक कैसे बनाया जाता है, यह तो हमारी दिल्ली की महारानी श्रीमती शीला दीक्षित के बहुत ही बढिय़ा बयान से पता चल सकता है।
उन्होंने कहा है कि आम आदमी को जीने के लिए एक दिन में 4 रुपये काफी हैं।
वाह, क्या बात कही गयी है।
मैं मैडम को बताना चाहती हूं कि यदि आम आदमी एक कप चाय भी दिन में एक बार पीता है, तो वो भी 6 रुपये की आती है।
मैडम जी को पता नहीं है कि
आलू 20 रुपये किलो
मटर 30 रुपये किलो
प्याज 20 रुपये किलो
शक्कर 50 रुपये किलो
चाय पत्ती 290 रुपये किलो है।
इसलिए सभी भारतीय नागरिकों से नम्र निवेदन की वे श्रीमती शीला दीक्षित के घर की ओर कूच करें और वहीं रहें।
रोजाना 4 रुपये दें और अपना मनपसंद चाय, नास्ता, भोजन ग्रहण करें।


-वनिता जैमन, भाजपा नेत्री

2 thoughts on “चलो, शीला दीक्षित के घर चल कर रहें”

  1. aao bachho tumhe dikhaye “THALI” “SHILA AUNT” ki is thali se pet bharo ye thali h “ITLISTAN” KI vandematram… vandematram…

  2. Perhaps Sheelaji had not purchased vegetables and pulses etc since long.Being daughter in law of Mr Uma Shankar Dixit,former Indian Home Minister of India and wife of Mr Vinod Dixit, UP cader IAS Officer,whose body was found in an AC Coupe when the Delhi bound train reached from Lucknow).So perhaps she dont know her self from where the money is coming and where at all being spent. Our leader should know what is happening in the country and how the poor people make their two ends together to survive with their family.All have become dumb towards the problems of poor masses and they even do not bother about their votes as this is now just a game of numbers.

Comments are closed.

error: Content is protected !!