जन्मदिन की बधाईयाॅं जननायक

जन्म-दिन की बधाईयाॅं जननायक राजस्थान,
समाज सेवा में सक्रिय रहकर बनाई पहचान।
इस लोकसभा के युवा सांसद रहें कभी आप,
राजनिति रास्तें में आये आपके ढ़ेर व्यवधान।।

विद्यार्थी समय से रूचि थी आपमे ये भरमार,
स्काउट एवं एनसीसी से सीखें प्यार व्यवहार।
सादगी के लिए पहचानने वाले नेता भी आप,
राजनीति के जादूगर मुख्यमन्त्री तीसरी-बार।।

विज्ञान और कानून से किया है आप स्नातक,
अर्थशास्त्र जैसे विषयों में किया स्नातकोत्तर।
राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष रहें आप,
कई मंत्री-पदों पर कार्य किया बेहतर-बेहतर।।

कांग्रेस के बड़े कद नेता एवं महासचिव आप,
अबतक का सारा रिकॉर्ड है साफ़ एवं बेदाग।
03 मई 1951 को जन्में जोधपुर- राजस्थान,
कड़क-चाय पारलेजी बिस्किट करते है मांग।।

तीन बार केंद्रीयमंत्री और मुख्यमंत्री रहे आप,
लोकप्रिय व कामयाबी छूएं गहलोत सरकार।
पत्नी है सुनीता, बच्चें वैभव सोनिया गहलोत,
निर्धनों के मसीहा बनें समझे सबको परिवार।।

सैनिक_की_कलम ✍️
गणपत_लाल_उदय_अरांई_अजमेर_राजस्थान
[email protected]

error: Content is protected !!