तो क्या हम आतंकवादी हैं ?

पता नहीं क्यों आजकल कांग्रेसी नेताओं की जबान कुछ ज्यादा ही क्यों फिसल रही है क्यों हर बार फिर उन्हें कहना पड़ता है की मेरे कहने का अर्थ यह नहीं था । देश का दुर्भाग्य देखिये है की जिस देश को हिंदुस्तान कहा जाता है वहीँ हिन्दुओ को आतंकवादी कहा जाता है । बार बार हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद की बात की जाती है माननीय गृह मंत्री जी अब कहते है की मेने हिन्दू आतंकवाद की नहीं भगवा आतंकवाद की बात कही थी उन्हें कोन समझाए की हिन्दू और भगवा अलग अलग नहीं है बल्कि हिदू ही भगवा है और भगवा ही हिन्दू है । आखिर कांग्रेस साबित क्या करना चाहती है यह कांग्रेस की सोची समझी चाल तो नहीं या आगामी चुनावों को देखते हुए मुस्लिम तुष्टिकरण की निति । हर बार कांग्रेस संघ की कार्यशेली पर उंगुली उठाती है लेकिन अगर इनके पास संघ या भाजपा के खिलाफ कुछ सबूत है तो उनको जनता के सामने क्यों नहीं रखती ताकि आम आदमी को भी पता चल सके । लेकिन दिखायेंगे क्या कुछ होगा तो दिखायेंगे यह केवल लोगों को गुमराह करके केवल वोट बटोरने की राजनीती है । हिन्दू आतंकवाद की बात करने वाले यह नेता नहीं जानते की वो धर्म केसे आतंकवादी हो सकता है जो चींटी तक की चिंता करता है जो पत्थर में भी भगवान को तलाशते हैं । जो हर जीव की यह मान कर पूजा करते हैं की इसमे इश्वर का निवास है वो क्या बेकसूर इंसान की जान लेंगे । पर भोली भाली जनता को भरमाने वाले आम हिन्दुस्तानी यह नहीं समझते की जिस सांप को भगवान का रूप मानकर वे पूजते हैं वो एक दिन डसेगा । कांग्रेस के नेता भी उस सांप की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं जिसे दूध पिलाने के बाद भी डसने की आदत नहीं जाती । लेकिन ऐसे साँपों का समय रहते सर कुचल देना चाहिए । इसीमे सबकी भलाई है ।
-हनु तंवर “निःशब्द “

error: Content is protected !!