ड्राइंगरूम (लिविंग रूम) को बनाएं वास्तु सम्मत

drawing roomड्राइंग रूम घर का सबसे खूबसूरत स्थान होता है। यह वह स्थान होता है, जहां न सिर्फ आप अपना दिनभर का अधिकांष समय बीताते हैं, बल्कि आगंतुकों की मेहमाननवाजी भी करते हैं। आगंतुक को आपके घर की साज-सज्जा, आपकी जीवनषैली और इंटीरियर के बारे में समझ का अंदाजा ड्राइंगरूम को देखकर ही हो जाता है। इसीलिए महत्वपूर्ण है कि आप अपने ड्राइंगरूम को किस प्रकार सुसज्जित करते हैं।
ड्राइंगरूम से जुड़े आवष्यक दिषा-निर्देषों की चर्चा करने से पूर्व आपको यह जानना आवष्यक है कि घर के इस सबसे अहम स्थान को किस दिषा में होना चाहिए, जिससे यह पारीवारिक सदस्यों को षुभ फल प्रदान करे। प्रवेष द्वार की तरह ही ड्राइंगरूम भी अति महत्वपूर्ण है, लिहाजा इसके लिए सर्वोचित स्थान उत्तर, पूर्व अथवा, उत्तर-पूर्व है।
अगर आपके घर में ड्राइंगरूम उपरोक्त दिषाओं में न होकर दक्षिण, दक्षिण-पष्चिम अथवा पष्चिम में है और उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने का विकल्प नहीं है तो भी आपको चिंता करने की आवष्यकता नहीं है। इसके लिए वास्तु में रेमिडी यानी उपायों का प्रावधान है। कुषल वास्तु विषेषज्ञ के मार्गदर्षन में इन उपायों को अपनाकर ड्राइंगरूम से संबंधित वास्तुदोष निवारण कर सकते हैं।
ड्राइंगरूम का इंटीरियर इस प्रकार का होना चाहिए कि वहां चलने-फिरने के लिए पर्याप्त स्थान हो। ड्राइंगरूम में फर्नीचर दीवारों से सटाकर नहीं रखना चाहिए, बल्कि उनके पीछे इतना स्थान अवष्य हो कि वहां हवा का प्रवाह बना रहे, जिससे कमरे में पर्याप्त ऊर्जा बनी रहे। जब आप अपना ड्राइंगरूम सजाएं तो इन बातों पर अवष्य ध्यान दें-
ऽ सोफा सेट को दक्षिण या पष्चिमी हिस्से की दीवार के पास रखें।
ऽ पानी के षो-पीस जैसे फाउंटेन या फिष एक्वेरियम कक्ष के उत्तरी कोने में रखने चाहिएं।
ऽ अग्नि एवं वायु एक-दूजे के पूरक अर्थात मित्र माने जाते हैं। अगर कक्ष में फायर प्लेस बनाना चाहते हैं, तो उसे दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पष्चिमी भाग में बनाएं।
ऽ ड्राइंग रूम में प्राकृतिक रोषनी पर्याप्त मात्रा में रहे, यह सुनिष्चित करने के लिए कक्ष की उत्तरी या पूर्वी दीवार में बड़ी खिड़कियां बनानी चाहिए।
ऽ ड्राइंगरूम की दीवारों के रंग हल्के हों।
ऽ दीवारों के रंग छत के रंग से अलग हों।
ऽ कक्ष में ऐसी कोई तस्वीरें या षो-पीस न हों, जो युद्ध, मौत और गुस्से को दर्षाते हों।
-नरेश सिंगल

naresh1Mr. Naresh Singal is a renowned Vaastu/ FengShui / Pyramidology consultant. He is also the founder of Institute – Vedic Vaastu Vision. Honors like “Vaastu Shree”, “Vaastu Visharad” and a Gold Medalist are not just enough to explain him. He is the only celebrity Vaastu consultant who has a strong clientele in India and abroad as well. Mr. Singal has organized workshops on Vaastu, Feng-Shui & Pyramidology in Haryana, U.P., Rajasthan, Delhi etc. and foreign countries like Ajman, Sharjah, Malaysia, Italy, Australia, Hong-Kong etc. His articles, newsletters and write-ups have been published in leading newspapers and magazines for e.g Hindustan Times, Amar Ujala, Vaish  Panorama, PrabhatKhabar etc.. He has also done shows in popular channels i.e. Zee Jagran, Zee Business, Shraddha, News street, Jain TV etc. and his weekly program is aired at 89.3 FM in UAE. He has also organized number of free workshops on Vaastu, Feng-Shui & Pyramidology for various clubs including Rotary Club / Lions Club / Bharat Vikas Parishad etc.. He is a columnist in Hindustan Times since 1999 (Hindi & English). His articles on various subjects based on Vaastu and Feng Shui are being published in magazines like Estate World / Property Panorama / Estate Avenues / Property & Wealth etc.

Noted politicians, Corporates and General public are some of his clients ever since he began practicing ancient Chinese system of aesthetics, Feng Shui, Indian geomancy science, Vaastushastra and Pyramidology. Some of his clients are Usha Martin (Mr. Jhawar), Dilbag Gutka, Delhi-Assam Roadways (Gorakhpuria), Matterlite India Pvt. Ltd., P.K. Transformers, Subhash Dalmi, Triveni Group (Real Estates), SAIL, Baroda Airport, Golcha Group and many more. Politicians and celebrities are also his clients.

Vaastu Naresh,  17A/35, West Punjabi Bagh, New Delhi – 110026
www.vaastunaresh.com
E-mail: 
[email protected]
[email protected]

 

error: Content is protected !!