असलम के सेना प्रमुख न बनने से तालिबान खुश

taliban-beheads-two-boys-in-southern-afghanistanपेशावर। पाकिस्तान तालिबान ने लेफ्टिनेंट जनरल हारुन असलम के सेनाध्यक्ष न बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने कहा कि अगर उन्हें सेना प्रमुख बनाया जाता तो सरकार के साथ वार्ता संभव नहीं हो पाती। कनिष्ठों को पदोन्नति देने से नाराज असलम ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

असलम के इस्तीफे के बाद तालिबान ने कहा कि वे सरकार के साथ संभावित वार्ता को लेकर फिर विचार करेंगे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख के चयन में बुद्धिमानी दिखाई।

असलम ने 2009 में स्वात घाटी से तालिबान के सफाए के लिए सैन्य अभियान चलाया था। अभियान के कारण टीटीपी के वर्तमान मुखिया मुल्ला फजलुल्ला को अफगानिस्तान भागना पड़ा था। उस समय वह स्वात में संगठन का मुखिया था। हाल में तालिबान के पूर्व सरगना हकीमुल्ला महसूद के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद तालिबान ने सरकार के साथ शांति वार्ता में शामिल होने से इन्कार कर दिया था।

error: Content is protected !!