ओबामा ने लीक की थी ‘ओसामा ऑपरेशन’

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और स्पेशल ऑपरेशन से जुड़े कुछ पूर्व अधिकारियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर राजनी‌तिक स्वार्थ के कारण ‘किल्ड ओसामा ऑपरेशन’ से जुड़ी सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया है।

एक विडियो में पूर्व अधिकारियों ने कहा है कि ओबामा ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या का श्रेय कुछ ज्यादा ही लिया। साथ ही उन्होंने ओसामा के ठिकाने पर छापे की कार्रवाई संबंधी सूचना‌ बिना ‌विचारे लीक कर दी।

एक पूर्व नेवी सील स्कॉट टेलर ने कहा है कि यदि आप ऐसी सूचनाओं को लीक कर देंगे तो वे अपने ऑपरेशन में कैसे सफल होंगे? ऐसी घटनाएं ‌भविष्य के ऑपरेशंस में बाधक हैं। विडियो में पूर्व नेवी सील बेंजामिन स्मिथ ने कहा है कि एक नाग‌रिक होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्रपति को बताएं कि वे दुश्मनों को सूचनाएं लीक न करें।

द न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, आरोप लगाने वाले ग्रुप के सदस्य खुद को किसी पार्टी का सदस्य होने से इंकार करते हैं लेकिन इनके कुछ सदस्य रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव प्रचार और टी पार्टी ग्रुप में शामिल रहे हैं।

error: Content is protected !!