भारत में कहर ढाने को तैयार ढाई हजार दहशतगर्द

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जबर्दस्त तनाव के बीच ढाई हजार से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ की ताक में बैठे हैं। खुफिया रिपोर्टो के मुताबिक, गुलाम कश्मीर और पाकिस्तान के दूसरे इलाकों में चल रहे शिविरों में प्रशिक्षित ये आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुसने का इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्टो के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और सीमा पर चौकसी कड़ी बरतने का निर्देश दिया है। खुफिया रिपोर्टो में कहा गया है कि सीमा पार 42 आतंकी प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। इनमें से 25 शिविर गुलाम कश्मीर और 17 शिविर पाकिस्तान के दूसरे इलाकों में चल रहे हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, प्रशिक्षण पाने के बाद हथियार और गोलाबारूद से लैस 2500 आतंकवादी घुसपैठ के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं। इस साल देश में कम से कम 90 आतंकवादी घुसपैठ कर चुके हैं जो पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक है। साल 2009 में 69 और 2010 में 94 घुसपैठिए देश में घुसने में कामयाब हुए थे। जबकि 2011 में 63 आतंकवादियों ने सीमा पार से देश में घुसपैठ की थी। इसके अलावा करीब 125 आतंकियों को जम्मू-कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल के सालों की तुलना में इस साल घुसपैठ की वारदात में बढ़ोतरी हुई है। इस साल अब तक 249 बार घुसपैठ के प्रयास किए गए। वहीं, पिछले साल 247 प्रयास किए थे। इसके अलावा 2010 में 489, वर्ष 2009 में 485 और 2008 में घुसपैठ के 348 प्रयास किए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकियों को घुसपैठ कराने में पाकिस्तानी सेना पूरी तरह मदद करती है। उसकी ओर से शनिवार रात भर हुई गोलाबारी से यह बात और पुख्ता हुई है।

error: Content is protected !!