घाना के राष्ट्रपति मिल्स का निधन

पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का 68 साल की उम्र में असामयिक निधन हो गया है। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मिल्स ने गत शनिवार को अपना जन्म दिवस मनाया। मिल्स का असामयिक और अचानक निधन देश के लिये बड़ी दुखद घड़ी है। हमें यह घोषणा करते हुए बहुत पीड़ा हो रही है। वह मंगलवार की सुबह थोड़ी देर के लिए बीमार पड़े और उसके बाद अचानक उनका निधन हो गया।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि मिल्स ने अफ्रीका में स्थिर लोकतंत्र के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही लूटी। उनके निधन की घोषणा के कुछ देर बाद ही उपराष्ट्रपति जॉन ड्रेमानी महामा (53) ने बतौर राष्ट्राध्यक्ष शपथ ग्रहण ली।

घाना में आगामी दिसंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और तब तक महामा इस देश के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति के एक सहायक ने नाम उजागर नहीं करन की शर्त पर बताया कि मिल्स ने गत सोमवार को शरीर में दर्द होने की शिकायत की थी। उसके बाद मंगलवार को अचानक उनका निधन हो गया।

error: Content is protected !!