शंघाई में स्कूली यूनीफार्म से कैंसर का खतरा

schoolबीजिंग। चीन के शंघाई शहर में 21 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को स्कूली यूनीफार्म न पहनने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश स्थानीय कपड़ा निर्माता कंपनी के उत्पादों में कैंसर के लिए जिम्मेदार विषाक्त डाई पाए जाने के बाद जारी किया गया है।

शंघाई म्यूनिसपल ब्यूरो ऑफ क्वालिटी एंड टेक्नीकल सुपरविजन के मुताबिक हाल ही में गुणवत्ता निरीक्षण अभियान में पाया गया कि ऑक्जिया क्लोथिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा बनाई गई स्कूल यूनिफार्म में प्रतिबंधित डाई का इस्तेमाल किया गया। मामले की जांच की जा रही है। यूनिफार्म को जब्त कर लिया गया है। गुणवत्ता नियामक के मुताबिक कंपनी के उत्पादों के छह बैच घटिया पाए गए। यह कंपनी पिछले पांच साल से शंघाई में स्कूल यूनिफार्म बनाने का काम कर रही है।

सरकारी न्यूज एजेंसी शिंहुआ के मुताबिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जारी बयान में इस कंपनी से यूनिफार्म खरीदने वाले 21 स्कूलों के छात्रों को यूनिफार्म पहनने से मना किया है।

error: Content is protected !!