टांकों से मुक्ति, अब जख्मों की होगी वेल्डिंग

end-of-stitches-surgeons-pioneer-human-welding-technique-using-lasers-and-goldलंदन। वैज्ञानिकों ने सोने से बने एक ऐसे सोल्डर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जिससे लेजर के जरिए सर्जिकल जख्मों में वेल्डिंग की जा सकती है। इस सोल्डर में सोने के कण होते हैं, जो कि एक लचीली सील का निर्माण करते हैं। यह सील प्रभावित अंग के संचालन के अनुसार गति करती है।

अमेरिकन केमिकल सोसायटी के वैज्ञानिक सूकरों की अंतड़ियों में सोने से बने इस सीलिंग पदार्थ का परीक्षण कर रहे हैं और वैज्ञानिकों को विश्वास है कि एक दिन यह खोज जख्मों पर टांके लगाने की पारंपरिक विधि का स्थान ले लेगी। वैज्ञानिकों ने परीक्षण में पाया कि इस नई तकनीक में एक लिक्विड-टाइट एलास्टिक सील बनती है जिससे घाव ठीक में वक्त कम लगता है। साथ ही इससे शरीर में घाव के दाग भी पारंपरिक विधि के तुलना में कम लगते होते हैं। इस तकनीक को टिश्यू वेल्डिंग का नाम दिया गया है।

error: Content is protected !!