अफगानिस्तान में तीन अमेरिकी सैनिकों की हत्या

3-us-troops-killed-in-afghan-insider-attackकाबुल। अफगानिस्तानी सैनिकों की वर्दी वाले एक हमलावर ने शनिवार को तीन अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी। पूर्वी प्रांत पक्तिका में हुए इस हमले को ‘भितरघाती हमला’ बताया जा रहा है।

पक्तिका गर्वनर के प्रवक्ता मुखलास अफगान ने बताया कि एक अफगान सैनिक ने तीन अमेरिकी सैनिकों को गोलियों से भून डाला। पिछले कुछ सालों में नाटो सेना के लिए इस तरह के हमले बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं। 2012 के आंकड़ों के अनुसार नाटो के नेतृत्व वाली सेना के हर पांचवें जवान की मौत ऐसे आंतरिक हमले में हुई है। 16 प्रतिशत अमेरिकी सैनिकों की मौत ऐसे ही हमलों में हुई। पिछले साल इस तरह के हमले बढ़ने के बाद नाटो ने अफगान सेना के साथ कई संयुक्त अभियान को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया था।

error: Content is protected !!