चीन में अनूठी राजनयिक परिस्थिति, शरीफ-एंटनी की एक साथ मेजबानी

 

antony

बीजिंग: चीन में गुरुवार को एक अनूठी राजनयिक परिस्थिति उस वक्त देखी गई, जब यहां पर बीजिंग ने अपने सदाबहार मित्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा अपने उभरते रणनीतिक साझेदार भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी की मेजबानी एक साथ की।

शरीफ और एंटनी दोनों चीन में हैं। सरकारी चैनल ने इसे विरला राजनयिक घटनाक्रम करार देते हुए कहा है कि यह दोनों देशों के साथ चीन के रिश्तों का निर्णायक दौर है।

‘चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्पररी रिलेशंस’ के शोधकर्ता वांग शिदा ने सीसीटीवी से कहा, भारत और पाकिस्तान दोनों हमारे पड़ोस के महत्वपूर्ण देश हैं। चीन और भारत ने 2005 से रणनीतिक सहयोग की साझीदारी स्थापित की है। इसी तरह चीन और पाकिस्तान के बीच बीती आधी सदी से सदाबहार रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा, इसका मतलब यह है कि भारत और पाकिस्तान दोनों रणनीतिक तौर पर चीन के लिए अहम हैं।

 

error: Content is protected !!