स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय-कनाडाई समुदाय ने मनाया भारत दिवस

टोरंटो: टोरंटो में 20 हजार से ज्यादा भारतीय-कनाडाई लोगों ने भारत दिवस मनाया और स्वतंत्रता दिवस से पहले एक परंपरागत परेड के माध्यम से देश की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विविधता प्रदर्शित की। खराब मौसम के बावजूद उत्साहपूर्वक समारोह का आयोजन किया गया और भारतीय उच्चायुक्त एस एम गवई ने कल राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इसकी शुरूआत की।

इस मौके पर भारत की महावाणिज्य दूत प्रीति सरण, पैनोरमा इंडिया के अध्यक्ष अजीत खन्ना, सरकारी सेवाओं के लिए ओंटारियो के मंत्री हरिंदर ताखर, सीनेटर आशा सेठ के अलावा संघीय तथा प्रांतीय सरकार के प्रतिनिधि और अन्य जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की। कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, ओंटारियो के प्रधानमंत्री डाल्टन मैकगिंटी और टोरंटो के मेयर रोब फोर्ड ने इस मौके पर अपने शुभकामना संदेश दिये।

हार्पर ने कहा, ‘‘मुझे भारत के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत दिवस महोत्सव में और पैनोरमा इंडिया द्वारा आयोजित परेड में भाग लेने वाले सभी लोगों को तहेदिल से शुभकामनाएं देते हुए बहुत खुशी हो रही है।’’ भारतीय-कनाडाई लोगों के योगदान के संदर्भ में हार्पर ने कहा कि भारतीय-कनाडाई समुदाय का कनाडा में भारत की अच्छी चीजों को लाने में योगदान है। ओंटारियो के प्रधानमंत्री मैकगिंटी ने कहा, ‘‘भारत जीवंत संस्कृति और अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र है। पूरी दुनिया में भारत के लोग और भारतवंशी हर क्षेत्र में उद्यम कर रहे हैं।’’

error: Content is protected !!