रूस ने ईरान पर अमेरिका को चेताया

रूस ने ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका की कड़ी आलोचना की है। उसने अमेरिका की इस कार्रवाई को ‘स्पष्ट ब्लैकमेल’ की संज्ञा दी है। साथ ही उसने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उसके प्रतिबंधों के कारण रूसी कंपनियों के व्यापारिक हित ईरान में प्रभावित होते हैं तो वाशिंगटन और मास्को के संबंधों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस ने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर दबाव बनाने की रणनीति के तहत एक अगस्त को ईरान के एनर्जी, शिपिंग और फाइनेंशियल इंडस्ट्री पर नए प्रतिबंध लगा दिए थे। इस वजह से ईरान में कार्यरत विदेशी कंपनियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!