अम‌ेरिका में फिर हुई गोलीबारी, तीन मरे

अमेरिका में टैक्सास ए एंड एम यूनीवर्सिटी के पास एक बंदूकधारी ने सोमवार को एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में चार अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई के दौरान गोली लगने से बंदूकधारी की मौत हो गई।

टैक्सास के कॉलेज स्टेशन के सहायक पुलिस प्रमुख स्कॉट मैककोलम ने बताया कि हमले में ब्राजोस काउंटी के कांस्टेबल ब्रायन बाखमैन की मौत हुई है। मारे गए दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि बंदूकधारी ट्रेस कैफल ने बाखमैन को विश्वविद्यालय से दो ब्लाक दूर एक घर के सामने गोली मारी थी।

गोलीबारी में घायल एक महिला की सर्जरी चल रही है, जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की हालत स्थिर है। उसके पैर में गोली लगी है। साथ ही दो अन्य पुलिस अधिकारियों को भी इस गोलीबारी में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन इस घटना में केवल एक व्यक्ति के ही शामिल होने की उम्मीद जताई गई है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। पिछले महीने कोलाराडो प्रांत में ‘द डार्क नाइट राइजेज’ के एक शो के दौरान एक बंदूकधारी ने थिएटर में घुसकर 12 लोगों की हत्या कर दी थी और 58 लोग घायल हो गए थे। वहीं पांच अगस्त को एक बंदूकधारी ने विस्कोंसिन के गुरुद्वारे में घुसकर छह लोगों की हत्या कर दी थी।

error: Content is protected !!