खुले आम चल रहे हैं पॉलीथिन कैरी बेग

यह बात सही है कि प्रतिबंधित गुटखे की बिक्री अलबत्ता चोरी-छिपे हो रही है, मगर प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग तो खुले आम हो रहा है। जब सरकार ने कैरी बैग पर रोक लगाई थी, तब जरूर कुछ दिन के लिए उनका उपयोग खुले आम होना बंद हो गया था, मगर उसके बाद प्रशासन की सुस्ती के चलते अब थड़ी लगा कर सब्जी बेचने वाले, ठेले वाले और अन्य छोटे दुकानदार खुले आम कैरी बैग का उपयोग कर रहे हैं। जाहिर है न तो जनता में जागृति आई है और प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तो सोये हुए हैं ही। अलबत्ता बड़े दुकानदारों ने जरूर कैरी बैग के विकल्प के रूप में नए बैग में लेना शुरू किया है।

error: Content is protected !!