अजमेर में आप की झंडाबरदार केवल किरण शेखावत?

किरण शेखावत
किरण शेखावत

लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजय सोमानी के ऐन वक्त पर चुनाव मैदान से हटने के बाद पार्टी की अजमेर में ऐसी हालत हो गई है कि इसका कोई नामलेवा नहीं बचा है।
अन्ना आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बाद आम आदमी पार्टी की शुरुआत करने वाली श्रीमती कीर्ति पाठक इन दिनों चुप हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर स्थानीय से राष्ट्रीय मुद्दों पर लिखती रहती हैं, मगर पार्टी से उन्होंने लगभग किनारा सा कर लिया है। पार्टी की दुर्गति से दुखी राजेन्द्र हीरा ने भी सुना है कि पार्टी छोडऩे का निर्णय कर लिया है। अन्य कार्यकर्ता भले ही अपने आप को पार्टी का बताएं, मगर चूंकि कोई अगुवा नहीं है, इस कारण सारी गतिविधियां ठप हो गई हैं। अकेली श्रीमती किरण शेखावत जरूर पूरी तरह से सक्रिय हैं और स्थानीय मुद्दों को उठती रहती हैं। हालांकि वे अपने सामाजिक परिवर्तन फाउंडेशन के बैनर का अधिक इस्तेमाल करती हैं, मगर उनकी पहचान आम आदमी पार्टी से ही है। ज्ञातव्य है कि नामांकन पत्र वापस लेने पर गुस्से में आ कर उन्होंने अजय सोमानी का मुंह काला कर दिया था। बहरहाल, फिलवक्त किरण शेखावत ही पार्टी की झंडाबरदार नजर आती हैं। पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक अहम बैठक में भी संभवत: केवल उनको ही बुलाया गया था। वैसे सुना है कि जिला इकाई गठित करने पर मंथन चल रहा है।

error: Content is protected !!